Jashpur
*अचानक हुए बलवा से सख्ती से तत्काल निपटी जशपुर पुलिस, आखिर क्या थी घटना जानने के लिए पढ़ें….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर- शुक्रवार को जशपुर में उस वक्त कॉलेज रोड में रास्ता चलते लोग ठिठक गए जब पुलिस लाइन परिसर से मारो-काटो जैसे शोर अचानक आने लगे। लोगों को समझ नहीं आ रहा था आखिर माज़रा क्या है। दरअसल, आज जशपुर पुलिस अचानक होने वाली बलवा जैसी घटनाओं या आपातकालीन स्थिति से निपटने का मॉक ड्रिल कर रही थी। इस ड्रिल के लिए पुलिस की अलग-अलग टीमें बनाई गईं थी।
कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने जशपुर पुलिस लाइन में बलवा मॉक ड्रिल प्रशिक्षण का अवलोकन भी किया। कलेक्टर ने जवानों को आपातकालीन स्थिति में कैसे लोगों को सुरक्षित बचाना है। इन महत्वपूर्ण बातें की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल ने पुलिस जवानों की मॉक ड्रिल के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा विभिन्न रैली, धरना प्रदर्शन और विभिन्न परिस्थितियों को नियंत्रित करने की जिम्मेदारी पुलिस जवानों की रहती है। इस कार्य में बहुत दक्षता, धैर्य की जरूरत होती है। कई बार तत्काल निर्णय भी लेना होता है, इसलिए सभी जवान इसकी बारीकियां को भलीभांति समझें। साथ ही एसपी ने उनको अमल करने के लिए निर्देश भी दिए।