Crime
*यू पी आई के माध्यम से ट्रांजेक्शन कर खाते से उड़ाए लाखों रुपए, अब आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा, आरोपी के यहां से 10 लाख की रकम हुई बरामद…………..*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
जशपुरनगर,कांसाबेल। जिले में ठगी करने वाले ठग गिरोह को पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।वहीं जिले में ठगी के एक मामले में कांसाबेल पुलिस ने एक आरोपी को ओडिसा से गिरफ्तार किया है। घटना से मिली जानकारी के मुताबिक थाना कांसाबेल क्षेत्र की महिला दिनांक 10.08.2021 को थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसके भारतीय स्टेट बैंक खाता से दिनांक 06.07.2021 से 02.08.2021 के मध्य कोई अज्ञात आरोपी यू.पी.आई. के माध्यम से रू. 13,48,279 /- निकाल कर ठगी कर लिया है। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भा.द.वि. के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।विवेचना दौरान प्रार्थिया के खाते का ट्रांजेक्षन डिटेल निकाला गया जिसमें उक्त रकम केंवझर (ओड़िसा) निवासी एक महिला के खाते में स्थानांतरण होना पाया गया। उक्त खाता धारक महिला से पूछताछ करने पर उसने बताया कि वह मो.सलाहउद्दीन मियां के पास मजदूरी का कार्य करती थी, इसी दौरान मो.सलाहउद्दीन मियां के द्वारा इसका खाता एक बैंक में खुलवाया गया था, तथा उसके खाता का उपयोग उसी के द्वारा किया जाता था।प्रकरण के आरोपी मो.सलाहउद्दीन मियां के विरूद्ध अलग से थाना तुरमुंगा में अप.क्र. 141/21 धारा 420 भा.द.वि. पंजीबद्ध होने पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त मोबाईल को जप्त कर उसे दिनांक 05.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। प्रकरण के *आरोपी मो.सलाहउद्दीन मियां उम्र 29 वर्ष* निवासी ग्राम लखनपुर थाना अहिल्यापुर जिला गिरीडीह (झारखंड), वर्तमान पता- केंवझर पदमपुर पुतलिया को माननीय न्यायालय से जारी प्रोडक्षन वारंट के आधार पर जेल से लाकर पूछताछ करने पर उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया। आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर उसे दिनांक 19.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। विवेचना दौरान ठगी किया हुआ रकम कुल रू. 10,85,000 /- को जप्त किया गया है। प्रकरण की विवेचना कार्यवाही में स.उ.नि. राजेश यादव, आर. 471 विनोद यादव, आर. 491 अषोक पैंकरा, आर. 265 विनोद भगत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।