Jashpur
*डीपीएस में विधायक रायमुनी भगत ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी,सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हिलोरें मारती रही देशभक्ति की भावनाएं, प्रायमरी बालाजी में भी रही जश्न-ए-आज़ादी की धूम…*
Published
7 months agoon

जशपुरनगर। गुरुवार की सुबह शहर के डीपीएस विद्यालय में पूरे उत्साह एवं उमंग से स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चे खूब झूमे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के मन में देशभक्ति की भावनाएं हिलोरें मारती रहीं।
डीपीएस हायर सेकेंडरी व डीपीएस प्रायमरी बालाजी का माहौल देशभक्ति से लबरेज़ रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि विधायक रायमुनि भगत एवं विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओम प्रकाश सिन्हा के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। इसके बाद विधायक रायमुनी भगत ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रगान के बाद परेड की सलामी ली। परेड में स्कूल के बैंड के साथ चारों हाउस की टोलियां व स्काउट गाइड के कैडेट्स शामिल थे।
इस मौके पर देशभक्ति से ओतप्रोत एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य, गाना एवं भाषण बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। “यूनिटी इन डायवर्सिटी” थीम पर बच्चों ने विभिन्न प्रांतों के नृत्यों की प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। साथ ही रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित जीवंत एक्ट भी आकर्षण का केंद्र रहा।गुरुवार को सुबह से ही मौसम खुला होने से बच्चे एवं अभिभावक काफी उत्साहित दिख रहे थे।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संचालक ओम प्रकाश सिन्हा ने कहा कि आजादी के लिए महापुरुषों के दिए गए बलिदान और उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए। हम सभी को देश के विकास के लिए कृत्संकल्पित होना चाहिए। वहीं इस मौके पर पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रजनी प्रधान, पूर्व जनपद अध्यक्ष शारदा प्रधान, पूर्व डीडीसी कृपाशंकर भगत सहित विद्यालय की डायरेक्टर सुनीता सिन्हा, एकेडमिक प्राचार्य गार्गी चटर्जी, उप प्राचार्य एरिक सोरेंग ने उपस्थित बच्चों एवं अभिभावकों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
*डीपीएस बालाजी में भी रही धूम*
इधर डीपीएस प्रायमरी बालाजी में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। यहां मुख्य अतिथि डॉ रवि वर्मा ने ध्वजारोहण किया। वहां के नन्हे बच्चों ने भी मनमोहक कार्यक्रमों से देशभक्ति का समां बांध दिया था। अपने स्पीच में बच्चों ने आजादी का महत्व बताते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। साथ ही फैंसी ड्रेस कार्यक्रम में भगत सिंह,भारत माता और महात्मा गांधी आदि के रूप धरे बच्चे बहुत ही मनमोहक दिख रहे थे। यहां की प्राचार्य जयंती सिन्हा ने मौजूद सभी लोगों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

You may like
ad

a

*निस्तारी भूमि कैसे बदल गई निजी भूमि में, होगी जांच, कृषि विभाग के 4 अफसरों को नोटिस, सिम्स के डीन जांच कर दो दिन में देंगे रिपोर्ट, गर्मी में आगजनी से निपटने अफसरों को किया अलर्ट, कलेक्टर ने टीएल बैठक में की योजनाओं की समीक्षा…*

*छत्तीसगढ़ की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का असर – बीजापुर में 19 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण, 28 लाख के इनामी 9 नक्सलियों सहित कुल 19 ने छोड़ा हिंसा का रास्ता, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सुरक्षाबलों को दी बधाई…*

*सात दिवसीय भव्य शिव कथा की तैयारी शुरू, मयाली में पंडित प्रदीप मिश्रा सुनाएंगे शिव कथा, लाखों श्रद्वालुओं की भीड़ जुटने की संभावना…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
