Jashpur
*स्वतंत्रता दिवस पर अजजा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दोकड़ा में तिंरगा फहराया, स्वतंत्रता दिवस की दी बधाई और शुभकामनाएं, ध्वजारोहण के उपरांत प्रभात फेरी का हुआ आयोजन…*
Published
1 month agoon
जशपुरनगर । 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व डीडीसी सालिक साय ने स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल दोकड़ा में तिंरगा फहराया। इस अवसर पर उन्होंने वहां पर मौजूद सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दी।ध्वजारोहण के उपरांत प्रभात फेरी निकाली गई। छात्रों ने पूरे उत्साह के साथ भारत माता की जय के नारे लगाते हुए प्रभात फेरी में भाग लिया।इस मौके पर बच्चों द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में भाग लिए बच्चों को श्री साय ने पुरुस्कार देकर उनका उत्साह बढ़ाया ।स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा अजजा मोर्चा एवं जिला पंचायत सदस्य सालिक साय, मंडल अध्यक्ष दिनेश प्रसाद, जिला उपाध्यक्ष भाजपा युवा मोर्चा भूषण वैष्णव, वरिस्ट भाजपा नेता इमाम खान, प्राचार्य सेल्मोन तिर्की, बघेल सर, बालेश्वर चक्रेश, देवदत सिंह, बालेश्वर यादव, सोनसाय भगत, चेतन शर्मा और समस्त शिक्षक एवम शिक्षिका शामिल हुए।