Jashpur
*आयोजन:– नव निर्मित श्री जगन्नाथ मंदिर में रत्नमुद “कुम्भ भराई” महोत्सव का हुआ समापन, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय, प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव हुए शामिल………………….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
दोकड़ा।नव निर्मित श्री जगन्नाथ स्वामी की निर्माणाधीन मंदिर दोकड़ा का गुरुवार को प्रातः 10 बजे रत्न मुद “कुम्भ भराई” महोत्सव का आयोजन कर धूमधाम से विधि विधान के साथ विशेष अनुष्ठान संपन्न हुआ।इस मौके पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय उनकी धर्मपत्नी कौशल्या साय एवं प्रदेश मंत्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सहित बड़ी संख्या स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण मौजूद रहे। यहां के दोकड़ा मंदिर में श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर का निर्माण किया जा रहा है जिसमें रत्न मुद कुम्भ भराई महोत्सव के दौरान आसपास के हजारों श्रद्धालुओं ने अपने हाथो से अनाज लाकर कुम्भ भराई की जिसमें भक्तो में खासा उत्साह देखने को मिला।साथ ही इस दौरान अंकिरा,ओडिशा से कीर्तन मंडली शामिल होकर भक्तिमय का समा बांधा। कार्यक्रम के पश्चात सभी भक्तों ने महाप्रसाद ग्रहण किया।
इस मंदिर की ये है मान्यताएं
यहां के श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर की खास मान्यताएं है की यहां ऐतिहासिक मंदिर आजादी के पूर्व से ही रथ यात्रा प्रारंभ हुई और आज तक यहां रथ यात्रा महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है,जिसमे आसपास के हजारों की संख्या में भक्त शामिल होकर पुण्य के भागी बनते हैं। यहां श्रद्धालु अनेक मनोकामना लेकर आते हैं और श्री जगन्नाथ स्वामी जी सभी भक्तो का कल्याण करते हैं।इस लिए यहां भक्तो का भारी भीड़ लगी रहती है।वर्तमान में यह मंदिर जर्जर हालत में होने के कारण डिस्मेंटल कर पुनः इस मंदिर का निर्माण मंदिर समिति दोकड़ा द्वारा किया जा रहा है,खास कर इस मंदिर की कला कृतियां ओडिशा के पूरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर का स्वरूप दिया जा रहा है।जिससे लोगों में यह मंदिर आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।मंदिर के पुरोहित पंडित कुमोद चंद्र सतपथी महाराज ने बताया की यहां आजादी के पूर्व सन 1942 से श्री जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जा रही है, जिसमें आसपास के हजारों लोग इस रथ यात्रा में शामिल होकर भारी उत्साह के साथ रथ घींच कर भगवान महाप्रभु को उनके मौसी घर तक छोड़ा जाता है,साथ ही उसी तरह नौवें दिन के बाद उन्हें मंदिर में पुनः वापस लाया जाता है,इस दौरान कीर्तन मंडली द्वारा अनेक धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन कर क्षेत्र पूरा भक्तिमय माहौल में ढल जाती है।यहां सर्व प्रथम सन 1968 ईस्वी में मंदिर का निर्माण किया गया था,लेकिन 51 साल बाद जर्जर हालात में होने के कारण इस मंदिर का विधि विधान के साथ ओडिसा के पूरी स्थित श्री जगन्नाथ महाप्रभु से आज्ञा माला लेकर विशेष अनुष्ठान कर मंदिर का डिस्मेंटल किया गया,उसके बाद श्री जगन्नाथ स्वामी मंदिर समिति दोकड़ा के द्वारा यहां पुनः मंदिर का नव निर्माण किया जा रहा है।इस मंदिर निर्माण में सभी भक्तों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।आज गुरुवार की सुबह से ही मंदिर प्रांगण में भव्य रूप से कार्यक्रम आयोजन कर विशेष अनुष्ठान के साथ श्री जगन्नाथ मंदिर निर्माण दोकड़ा में रत्नमुद “कुंभ भराई” महोत्सव का आयोजन किया गया, शुभ मुहूर्त प्रातः 10:44 बजे यह पूजा अनुष्ठान शुभारंभ किया जाएगा,पूजा संपन्न पश्चात दोपहर 1:00 बजे से सामूहिक रूप से महाप्रसाद सेवन कर कार्यक्रम संपन्न हुई। जिसमें आसपास के हजारों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

You may like
ad

a


*नाम “ऋतिक” अर्थात साहसी और कर रहा था ऐसा काम कि शर्म आ जाए, मयाली में चल रहे शिव महापुराण आयोजन वह क्या कर रहा था कांड,पढ़िए पूरी ख़बर कि पुलिस ने क्या की करवाई…*

*जो भी भक्त शिव महापुराण की कथा मन से सुनता है भोले बाबा अपने भक्तों का कल्याण अवश्य करते हैं–पंडित श्री प्रदीप मिश्रा, कथा के चौथे दिन प्रभु श्री राम और पांडवों के वनवास काल के समय शिव भक्ति का वर्णन किया…*

*देव हो या मानव जिसने भी इस लोक में जन्म लिया उन्हें सुख के साथ दुख भी झेलना पड़ेगाः पंडित प्रदीप मिश्रा, महा शिवपुराण कथा दुख को सहन करने की देती है शक्ति, विजय आदित्य सिंह जूदेव की अगुवाई में विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवाओं ने सुनी शिव महापुराण कथा…*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*
*कोरोना को लेकर छत्तीसगढ़ प्रशासन फिर हुआ अलर्ट, दूसरे देशों से छत्तीसगढ़ आने वालों की स्क्रीनिंग और जानकारी जुटाने प्रदेश के तीनों हवाई अड्डों पर हेल्प डेस्क स्थापित करने के निर्देश, स्वास्थ्य विभाग ने परिपत्र जारी कर सभी कलेक्टरों को कोरोना जांच और टीकाकरण में तेजी लाने कहा*
