Jashpur
*कम्पीटिशन एक्जाम के लिए नहीं है महंगे कोचिंग संस्थान में पढ़ने की जरूरत, प्रशासन कर रहा स्पेशल क्लासेस का संचालन, क्या होगा क्लासेस में, पढ़ें……*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Guptaजशपुरनगर।जिला कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के डी एम एफ मद से संचालित नव संकल्प शिक्षण संस्थान में बैंकिंग , एसएससी एवम रेलवे की भर्ती के लिए सुपर सिक्सटी स्पेशल क्लास आरम्भ किया जा रहा है।इसके लिए संस्थान के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने बताया, कि जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में जिले के शिक्षित बेरोजगार छात्र छात्राओं को बैंकिंग, रेलवे,एयरफोर्स,एसएससी की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी और शासकीय क्षेत्र में शासकीय सेवा प्राप्त करने की दिशा में 60 छात्र छात्राओं को विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसमे से मेधावी 30 छात्र और 30 छात्राओं को इस विशेष प्रशिक्षण के लिए इंट्रेंस टेस्ट के माध्यम से चयन किया जायेगा।इन्हें संस्थान में निःशुल्क भोजन सहित आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी। जिला प्रशासन के द्वारा इस अभिनव प्रयोग से पूर्व में सैकड़ों प्रतिभागी विभिन्न शासकीय पदों पर सहायक प्राध्यापक,एयर फोर्स, थल सेना, राज्य प्रशानिक सेववधिकारियों के रूप में चयनित हो चुके हैं।हाल में ही जारी मंडी निरीक्षक परीक्षा में संस्थान के छात्र दीपक कुजूर का चयन अपने वर्ग में 25 वां स्थान में हुआ है ,संस्थान में अपने साधन से ही रहकर विगत 2 वर्षों से सतत रूप से अध्ययनरत फरसाबहार के कृषि पृष्टभूमि से जुड़े परिवार के छात्र दीपक कुजूर जो 2 बार psc मैन्स की परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं साक्षात्कार में चुकने के बाद भी लगातार प्रयास कर रहे हैं ने बताया की संस्थान के अध्यापन की सुनियोजित अध्यापन प्रबंधन और मार्गदर्शन से मुझे यह सफलता प्राप्त हुई है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के नए बैच का 7 फरवरी से ऑनलाइन क्लास आयोजित किये जा रहे हैं। इस हेतु निर्धारित योग्यता के अंतर्गत ऐसे छात्र छात्रा जो प्रतियोगी परीक्षा की पात्रतानुसार योग्यता 12 वीं एवम स्नातक उत्तीर्ण हों और अन्य संस्थागत अध्ययन नही कर रहे हों सुपर 60 के चयन हेतु पात्र होंगे ।संस्थान में चयन के लिए के सभी योग्य शिक्षित प्रतिभागी रेलवे,एयरफोर्स,एसएससी,पीएससी,व्यापम की विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा मेरिट क्रम के आधार पर प्रथम 30 छात्र एवम प्रथम 30 छात्राओं को निःशुल्क आवासीय व्यवस्था प्रदान की जायेगी ।जो छात्र पूर्व में पीएससी प्री व्यापम या अन्य प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हों वह सीधे इस कोर्स में शामिल हो सकते हैं।प्रवेश परीक्षा 100 अंक के होंगे जो स्नातक स्तर एवम हायर सेकेंडरी उत्तीर्ण प्रतिभागियों के लिए अलग अलग होगा।प्रतिभागियों के सुविधा की दृष्टि से 24 फरवरी को आयोजित 1 घण्टे की यह प्रवेश परीक्षा 1 बजे से 2 बजे तक क्रमशः चार विकास खंडों में स्थित शासकीय महाविद्यालय बगीचा,शासकीय महाविद्यालय पत्थलगाव,शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी एवं जशपुर के शासकीय एन ई एस महाविद्यालय में आयोजित होंगे। चयनित प्रतिभागियों को प्रतिदिन नियमित रूप से क्लास ,डाउट क्लास,लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी,साप्ताहिक टेस्ट परीक्षा,मोटिवेशनल क्लास,रिसोर्स पर्सन क्लास,एवम उत्कृष्ट कोचिंग संस्थानो के विशेषज्ञों द्वारा अध्यापन कराया जायेगा।आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए ऑनलाइन टेस्ट सीरीज भी क्रमशः आयोजित किये जायेंगे।24 फरवरी को प्रवेश परीक्षा के परिणाम 27 फरवरी को जारी किये जायेंगे । प्राचार्य नव संकल्प द्वारा समस्त चयनित प्रतिभागियों को सूचित किया जायेगा।प्रवेश परीक्षा में पूर्व पंजीकृत प्रतिभागियों के साथ ही इस संस्थान में अध्यापन के इच्छुक प्रतीभागी संस्थान के विषय विशेषज्ञों के सम्पर्क मोबाइल क्रमांक 9479240003 एवम 9974199739 पर सम्पर्क का सकते हैं।