Jashpur
*आदिवासी समाज के जनप्रतिनिधियों ने राजी पड़हा पर लगाया गंभीर आरोप, कहा राजनीति रोटी सेंकने के लिए कर समाज का दुरुपयोग, दिग्भर्मित कर फैला रहे भ्रम*
Published
8 months agoon

जशपुर : राजी पड़हा के द्वारा 3 सितंबर को आक्रोश रैली का आयोजन राजनीतिक स्टंट के दृष्टिकोण से किया जा रहा है,राजी पडहा के लोग समाज के भोले भाले आदिवासियों को बरगला राजनीतिक फायदा उठाने की तैयारी में हैं उक्त बातें कहते हुवे जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने कहा कि दीपू बगीचा में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे छात्रावास को बंद कराए जाने की कार्रवाई 10 अगस्त को जिला प्रशासन के द्वारा किया गया है,उक्त कार्यवाही को राजी पड़हा के लोगों द्वारा गलत जानकारी देकर समाज के लोगों को भ्रमीत किया जा रहा है,जबकि यहां धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रम में किसी प्रकार का कोई रोक नहीं है और ना ही सीलबंदी की कोई कार्रवाई की गई है। राजी पड़हा के लोग झारखंड,ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोगों को जशपुर में बुला कर यहां की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने के प्रयास में है,साथ ही राजनीतिक स्टंट अपना राजनीतिक फायदा उठाने का एक षड्यंत्र भी रचा जा रहा। जिसका पुरजोर विरोध किया जाएगा। बाबा भीमराव आंबेडकर ने जिस संविधान में आदिवासियों को उनकी रूढ़ी और सामाजिक परम्पराओं को संरक्षित करने का अधिकार दिया है राजी पड़हा उसी संविधान को मानने के लिए तैयार नहीं हैं।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शांति भगत ने मामले में राजी पड़हा के द्वारा समाज के लोगों को बरगलाने पर कड़ी निन्दा करते हुवे कहा कि आदिवासी समाज उक्त आक्रोश रैली का पुरजोर विरोध करता है,राजी पड़हा के चंद लोग राजनीतिक फायदा उठाने के लिए भोले भाले आदिवासियों को अपना ढाल बना रहे हैं,राजनीतिक रोटी सेंकने के मकसद से निकाले जाने वाले आक्रोश रैली की अनुमति शानन्नोरशा ना दे वह इसका भी मांग करती है,साथ ही जशपुर की शांत फिजा को दूषित करने वालों के दुस्साहस पर कड़ी कार्यवाही का मांग भी उनके द्वारा किया जा रहा है।
पूर्व जिला पंचायत सदस्य कृपा शंकर भगत ने राजी पड़हा के उक्त निर्णय पर असंतोष जाहिर करते हुवे कहा है कि समाज को समाज से लड़ाने उनके इस प्रयास का पुरजोर विरोध किया जायेगा,राजी पड़हा के द्वारा भ्रम फैला लोगों को यह दिग्भ्रमित किया जा रहा है कि दीपू बगीचा में उन्हें न तो धार्मिक और न ही सांस्कृतिक आयोजन करने दिया जायेगा,जबकि यह सरासर गलत है।वस्तुस्थिति यह है कि यहां राजी पड़हा द्वारा अवैध रूप से छात्रावास का संचालन किया जा रहा था जिस पर प्रशासन ने कार्यवाही करते हुवे सिर्फ छात्रावास बंद कराया है।समाज के लोगों को यहां नियमतः धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन करने पर किसी भी प्रकार का रोक टोक नहीं है।दीपू बगीचा पूरी तरह से खुला हुआ है। अगर कोई भी सामाजिक संगठन यहां नियम कानून का पालन करते हुए धार्मिक या सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन करना चाहता है तो प्रशासन से नियमतः पहले अनुमति ले यहां आयोजन कर सकता है।
नपा.अध्यक्ष राधेश्याम राम ने राजी पड़हा पर गंभीर आरोप लगाते हुवे कहा कि राजी पड़हा ने कभी भी स्थानीय आदिवासियों को विश्वास में लेकर कार्य नहीं किया है और न ही समाज के स्थानीय जनप्रतिनिधियों से कभी कोई राय मशवरा किया है। राजी पड़हा द्वारा दीपू बगीचा और संगठन के मामले में कभी भी जशपुर के स्थानीय आदिवासियों को विश्वास में लेना जरूरी भी नहीं समझा जाता है और जब अवैध छात्रावास संचालन पर कार्यवाही हुआ है तो समाज के भोले भाले लोगों को बरगला आगे कर रहा है। राजी पड़हा के लोग राजनीति स्टंट अपना समाज के लोगों का फायदा उठाना चाह रहे हैं। राजी पड़हा के द्वारा 3 सितंबर को निकाले जाने वाले आक्रोश रैली का विरोध करते हुवे नपा.अध्यक्ष ने कहा कि समाज के लोग जागरूक हो इनके बहकावे में न आएं।

You may like
ad

a


*पूर्व संसदीय सचिव यू डी मिंज के फेसबुक पोस्ट के बाद भड़के भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुनील गुप्ता, कहा दूसरे देशों का गुण गाने वाले लोगों का भारत देश में रहने का कोई अधिकार नहीं है, ऐसे लोगों के खिलाफ देशद्रोही का मामला दर्ज होना चाहिए…..*

*पूर्व विधायक युडी मिंज का बयान देशवासियो की भावनाओं को आहत करने वाला, तत्काल आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए : सालिक साय*

*मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के साथ सुनी ‘मन की बात’ की 121वीं कड़ी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दंतेवाड़ा विज्ञान केन्द्र की प्रशंसा की, मुख्यमंत्री ने जताया आभार*
*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

*Big Breaking jashpur:-महिला सरपंच की धारदार हथियार से गला रेंतकर हत्या,नहाते समय अज्ञात हमलावरों ने घर के आंगन में दिया घटना को अंजाम,क्षेत्र भर में फैली सनसनी…*
