Jashpur
*ग्रामीणों को राहत पहुंचाने मच्छरदानी वितरण करने उनके गांव पहुंची श्रीमती आरती सिंह, ग्रामीणों में उत्साह, कहा प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है….कोरोना संकट के बाद मच्छरों के प्रकोप से होने वाले मलेरिया बीमारी के बचाव के लिये वितरित किया जा रहा है…..*
Published
3 years agoon
कोतबा,जशपुरनगर:- आ. जा. क. विभाग के द्वारा खनिज न्यास निधि से ग्राम पंचायत बनगांव बी में क्षेत्र की सक्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रभारी जिला बलरामपुर के मुख्य अतिथि में मच्छरदानी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से आदिमजाति कल्याण विभाग के प्रमुख मंडल संयोजक सवित निखाड़े,जनपद सदस्य राम नरेश पैंकरा,सरपंच,सचिव जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।जिसमें सभी के हितों के ध्यान में रखते हुये इन योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कोविड 19 के प्रकोप के प्रति जागरूकता लाने और इससे बचाव सहित शासन की महवाकांक्षी योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी और कहा कि वर्तामान समय में कोरोना महामारी पर अंकुश लगा है, पर यह हमारे बीच से गया नही है.इसलिये साफ सफाई के साथ नियमित मास्क का उपयोग करें। उन्होंने मच्छरदानी वितरण के दौरान कहा कि अभी कोरोना संकट के बाद मच्छरों के प्रकोप से होने वाले मलेरिया बीमारी के बचाव के लिये वितरित किया जा रहा है.इसका समुचित लाभ लें और रात में इसका नियमित उपयोग करें. मच्छरदानी से जहां मच्छरों से राहत मिलेगी वहीं सांप से भी बचने में मदद मिलेगी और सर्पदंश की घटना पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। जिससे इसके प्रकोप से बचा जा सके।
आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सवित निखाड़े ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मच्छरदानी का उपयोग से जमीन पर चलने वाले कीटों सहित जहरीले सर्पों से भी बचाव का साधन है.इसलिये इसका नियमित उपयोग करें.उन्होंने कहा कि कुछ लोग मच्छरदानी का उपयोग मत्स्य खेट के लिये उपयोग करते है.जो उनके स्वास्थ्य के लिये बड़ी हानिकारक है.उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शासन के नियमो का परिपालन करें।
उल्लेखनीय है कि जिन ग्राम पंचायतों जिला प्रशासन को खनिज से राजस्व मिलता है।उन ग्राम पंचायतों के सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है.जानकारी के अनुसार पत्थलगांव विकाशखण्ड में 12 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है। जिसमें हल्दीझरिया,कर्राबेवरा, खरकट्टा,पंडरीपानी, कोडकेल,बनगाँव बी,लोकेर, पेमला,लुड़ेग,त्रिसोठ, मुडेकेला, केराकछार शामिल है। इन ग्राम पंचायतों के लोगों को मच्छरों के प्रकोप हेतु मच्छरदानी का वितरण जिला खनिज न्यास निधि से किया जाना है।