Jashpur
*समाज के उत्थान के लिए एकजुटता जरूरी, युवा पीढ़ी वर्ग के लोंगो को समाज के मुख्य धारा से जोड़ कर एक नई दिशा देने किया जा रहा प्रयास- गणेश यादव, महाकुल समाज की हुई बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय………….*
Published
3 years agoon
By
Rakesh Gupta
कुनकुरी,जशपुरनगर। जिला महाकुल समाज सेवा समिति के पदाधिकारियों की अहम बैठक कुनकुरी डुगडुगीया के सामाजिक भवन में बैठक रविवार को आयोजित की गई जिसमें जिलाध्यक्ष सहित समाज के वरिष्ठ पदाधिकारीगण मौजूद रहे।बैठक के दौरान समाज के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया।साथ ही कुनकुरी विकासखंड में महाकुल समाज द्वारा विकासखंड स्तरीय समिति का गठन किया गया।बैठक महाकुल समाज के जिलाध्यक्ष गणेश यादव के अध्यक्षता में आयोजित की गई।बैठक का शुभारंभ समाज के लोंगो द्वारा श्री कृष्ण भगवान के प्रतिमा पर द्वीप प्रज्वलित कर इस बैठक का शुभारंभ किया गया।बैठक में जिलाध्यक्ष गणेश यादव ने अपने सम्बोधन में कहा कि समाज के उत्थान के किये एकजुटता जरूरी है, साथ ही समाज के युवा पीढ़ी वर्ग के लोंगो को समाज के मुख्यधारा से उन्हें जोड़कर समाज के विकास के लिए एक नई दिशा दी जा सके,उन्होने कहा की महाकुल समाज की संस्कृति, परम्परा को बनाये रखना समाज के सभी लोंगो का दायित्व है।बैठक में कुनकुरी विकासखंड स्तरीय समिति के लिए अध्यक्ष पद के लिए शंकर्षण यादव, उपाध्यक्ष -अर्जुन यादव, देवराज यादव,अमर यादव, जयधर यादव, सचिव यदुमणि यादव, सहसचिव-शंकर यादव कोषाध्यक्ष- जुबराज यादव ,कर्मचारी संगठन कुनकुरी के अध्यक्ष-रविशंकर यादव एवं अन्य पदाधिकारी गण की नियुक्ति सर्व सहमति से चयन किया गया।नवनियुक्त पदाधिकारियों को जिला कमेटी एवं बैठक में समाज के वरिष्ठ लोंगो द्वारा उन्हें समाज के द्वारा दी गयी नई जिम्मेदारी को लेकर उन्हें बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी गयी।इस मौके पर मनोज सागर यादव,उपेंद्र यादव,जगदीश आपट, प्रदीप यादव, नरेश यादव,भगवानों राम,चंद्रमणि यादव,महेश कुमार यादव,टिपेन्द्र यादव एवं सम्माननीय जिला उपाध्यक्ष तथा सम्माननीय जिला कमेटी सदस्यों,वरिष्ठ समाज सेवियों एवं युवा सामाजिक कार्यकर्ता बंधुओं की गरिमामई उपस्थिति में संपन्न हुई।