Connect with us
ad

Slide 1
Slide 2
Slide 2

Jashpur

*ग्रामीणों को राहत पहुंचाने मच्छरदानी वितरण करने उनके गांव पहुंची श्रीमती आरती सिंह, ग्रामीणों में उत्साह, कहा प्रदेश सरकार जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है….कोरोना संकट के बाद मच्छरों के प्रकोप से होने वाले मलेरिया बीमारी के बचाव के लिये वितरित किया जा रहा है…..*

Published

on

IMG 20210912 WA0038
कोतबा,जशपुरनगर:- आ. जा. क. विभाग के द्वारा खनिज न्यास निधि से ग्राम पंचायत बनगांव बी में क्षेत्र की सक्रिय जिला पंचायत सदस्य श्रीमती आरती सिंह महामंत्री प्रदेश कांग्रेस कमेटी और प्रभारी जिला बलरामपुर के मुख्य अतिथि में मच्छरदानी वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से आदिमजाति कल्याण विभाग के प्रमुख मंडल संयोजक सवित निखाड़े,जनपद सदस्य राम नरेश पैंकरा,सरपंच,सचिव जनप्रतिनिधियों सहित ग्रामीण लोग उपस्थित थे।
श्रीमती आरती सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।जिसमें सभी के हितों के ध्यान में रखते हुये इन योजनाओं का संचालन कर रही है। उन्होंने कोविड 19 के प्रकोप के प्रति जागरूकता लाने और इससे बचाव सहित शासन की महवाकांक्षी योजनाओं का विस्तृत जानकारी दी और कहा कि वर्तामान समय में कोरोना महामारी पर अंकुश लगा है, पर यह हमारे बीच से गया नही है.इसलिये साफ सफाई के साथ नियमित मास्क का उपयोग करें। उन्होंने मच्छरदानी वितरण के दौरान कहा कि अभी कोरोना संकट के बाद मच्छरों के प्रकोप से होने वाले मलेरिया बीमारी के बचाव के लिये वितरित किया जा रहा है.इसका समुचित लाभ लें और रात में इसका नियमित उपयोग करें. मच्छरदानी से जहां मच्छरों से राहत मिलेगी वहीं सांप से भी बचने में मदद मिलेगी और सर्पदंश की घटना पर भी नियंत्रण पाया जा सकेगा। जिससे इसके प्रकोप से बचा जा सके।
आदिम जाति कल्याण विभाग के प्रमुख सवित निखाड़े ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मच्छरदानी का उपयोग से जमीन पर चलने वाले कीटों सहित जहरीले सर्पों से भी बचाव का साधन है.इसलिये इसका नियमित उपयोग करें.उन्होंने कहा कि कुछ लोग मच्छरदानी का उपयोग मत्स्य खेट के लिये उपयोग करते है.जो उनके स्वास्थ्य के लिये बड़ी हानिकारक है.उन्होंने अपील करते हुए कहा कि शासन के नियमो का परिपालन करें।

उल्लेखनीय है कि जिन ग्राम पंचायतों जिला प्रशासन को खनिज से राजस्व मिलता है।उन ग्राम पंचायतों के सभी लोगों को इस योजना का लाभ मिलता है.जानकारी के अनुसार पत्थलगांव विकाशखण्ड में 12 ग्राम पंचायतों को इसमें शामिल किया गया है। जिसमें हल्दीझरिया,कर्राबेवरा, खरकट्टा,पंडरीपानी, कोडकेल,बनगाँव बी,लोकेर, पेमला,लुड़ेग,त्रिसोठ, मुडेकेला, केराकछार शामिल है। इन ग्राम पंचायतों के लोगों को मच्छरों के प्रकोप हेतु मच्छरदानी का वितरण जिला खनिज न्यास निधि से किया जाना है।

Advertisement

RO- 12884/2

RO-12884/2

RO- 12884/2

ad

Ad

Ad

Ad

Advertisement
Advertisement
IMG 20241010 WA0007 scaled
Chhattisgarh2 hours ago

*क्षेत्र में जगह जगह विराजे मां भवानी के दरबार में पहुंची मुख्यमंत्री की धर्मपत्नी श्रीमती कौशल्या साय, महिलाओं के साथ किया गरबा नृत्य, प्रदेश की सुख शांति के लिए की मंगल कामनाएं……*

IMG 20240921 WA0020
Chhattisgarh7 hours ago

*मुख्यमंत्री श्री साय के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी विभाग में 102 अभियंताओं की भर्ती को वित्त से मंजूरी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ने के लिए खुले अवसरों  के द्वार….*

IMG 20241009 WA0011
Chhattisgarh16 hours ago

*महाकुल यादव समाज सेवा समिति छत्तीसगढ़ का चुनाव संपन्न, गणेश यादव बने निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष, इन्हें भी मिली बड़ी जिम्मेदारी, समाज के लोगों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को दी बधाई…….*

Chhattisgarh3 years ago

*बिग ब्रेकिंग :- युद्धवीर सिंह जूदेव “छोटू बाबा”,का निधन, छत्तीसगढ़ ने फिर खोया एक बाहुबली, दबंग, बेबाक बोलने वाला नेतृत्व, बेंगलुरु में चल रहा था इलाज, समर्थकों को बड़ा सदमा, कम उम्र में कई बड़ी जिम्मेदारियां के निर्वहन के बाद दुखद अंत से राजनीतिक गलियारे में पसरा मातम, जिला पंचायत सदस्य से विधायक, संसदीय सचिव और बहुजन हिन्दू परिषद के अध्यक्ष के बाद दुनिया को कह दिया अलविदा..*

IMG 20240821 WA0000
Chhattisgarh2 months ago

*बिग ब्रेकिंग:- विदेशी नागरिक को भारत में अनुसूचित जनजाति की भूमि क्रय करने का अधिकार नहीं ,बेल्जियम निवासी एच गिट्स के द्वारा फर्जी ढंग से खरीदी गई भूमि को जनजाति के सदस्य वीरेंद्र लकड़ा को वापस करने का ऐतिहासिक निर्णय कलेक्टर जशपुर डा रवि मित्तल ने सुनाया………..*

Chhattisgarh3 years ago

*जशपुर जिले के एक छोटे से गांव में रहने वाले शिक्षक के बेटे ने भरी ऊंची उड़ान, CGPSC सिविल सेवा परीक्षा में 24 वां रैंक प्राप्त कर किया जिले को गौरवन्वित, डीएसपी पद पर हुए दोकड़ा के दीपक भगत, गुरुजनों एंव सहपाठियों को दिया सफलता का श्रेय……*

Advertisement