*जिले में नहीं थम रहा गांजे की तस्करी, शहर में गांजे खपा रहे आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…………*

 

जशपुरनगर।जिले में गांजे तस्करी करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा सघन रूप से जांच की जा रही है,साथ ही उनके खिलाफ लगातार कार्यवाही के बाद भी गांजा के तस्कर शहरों में अब गांजा खपा रहे हैं।मुखबिर की सूचना मिलने के बाद सिटी कोतवाली पुलिस ने आरोपी के यहां से छापा मार कर 1 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त किया है,जिसकी कीमत 11000 रुपए बताई जा रही है।मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 07.02.2022 को मुखबीर से थाना सिटी कोतवाली जशपुर को सूचना मिली कि सिटी कोतवाली जशपुर क्षेत्रांतर्गत डीपाटोली निवासी सुनील भगत अपने पास मादक पदार्थ गांजा रखा है, एवं उसे विक्रय करने के लिये ग्राहकों की तलाश कर रहा है, इस सूचना पर तत्काल थाना जशपुर से निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे हमराह स्टॉफ एवं गवाहों को लेकर तस्दीकी एवं रेड कार्यवाही हेतु मौके पर जाकर आरोपी का पता-तलाश कर घेराबंदी कर आरोपी सुनील भगत उर्फ गोविन्दा से मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में पूछताछ किया गया, एवं उसके कब्जे से छिपाकर रखे मादक पदार्थ गांजा 01 किलो 100 ग्राम कीमती रू. 11,000 /-(ग्यारह हजार रूपये) मिलने पर जप्त कर आरोपी सुनील भगत को पुलिस अभिरक्षा में थाना लाया गया। प्रकरण के *आरोपी सुनील भगत उर्फ गोविन्दा उम्र 29 साल, निवासी डीपाटोली जशपुर* को दिनांक 07.02.2022 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।उक्त विवेचना कार्यवाही करने में तथा आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा को जप्त करने में निरीक्षक लक्ष्मण सिंह धुर्वे, स.उ.नि. नशरूद्दीन अंसारी, प्र.आर. 49 मिथलेश यादव, आर. 496 शरदचंद बेहरा का सराहनीय योगदान रहा।

-->