Jashpur
*पूर्वजों को श्रद्धांजलि देने का अनूठा नियम निकाला इस परिवार ने ………दादी की पुण्यतिथि पर नाती पोतों ने रक्तदान कर भर दिया ब्लड बैंक……..पढ़िए ग्राउंड जीरो की विशेष रिपोर्ट..*
Published
2 years agoon
जशपुरनगर। देश और दुनिया मे अपने पुरखों को श्रद्धांजलि देने की अलग अलग सामाजिक एवम धार्मिक परम्परा है।किंतु इनसे हटकर जशपुर के पटौदी परिवार ने अलग ही परम्परा शुरू की है और मजे की बात है कि इस परम्परा को निरन्तर जीवित भी रखा है।हम बात कर रहे हैं जशपुर के प्रसिद्ध व्यवसायी नागरमल पटौदी परिवार की जहां स्व नागरमल पटौदी की धर्मपत्नी श्रीमती गेंदादेवी पाटोदी की ६वीं पुण्यस्मृति में आज उनके परिवारजन ने जिला चिकित्सालय जशपुर के ब्लड बैंक में पहुँचकर रक्तदान किया । रक्तदान करने वालों में उनके पोत्र डॉक्टर सिद्धांत जैन दिल्ली, डॉक्टर सिद्धार्थ जैन लखनऊ, बिज़्नेसमेन यश जैन रायपुर , बिज़्नेसमेन वैभव जैन जशपुर , बिज़्नेसमेन साकेत जैन जशपुर , बिज़्नेसमेन विकाश जैन जशपुर , स्टूडेंट रणवीर जैन बैंगलोर , बिज़्नेसमेन आशीष जैन जशपुर, दिल्लीनिवासी पोत्र जवाई अंकुर जैन, पोत्रवधु स्मीता जैन, रोशनी जैन और शिखा जैन , स्टूडेंट अंकुश जैन दिल्ली ने रक्तदान कर अपनी दादी माँ को श्रद्धांजलि अर्पित किया । विदित हो कि हर वर्ष उनकी स्मृति मे पाटोदि परिवार के द्वारा रक्तदान किया जाता रहा है।